ad

आलू के रस से पाएं लंबे और घने बाल, ऐसे करे इस्तेमाल

दोस्तों आज हम एक ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में आपने ना पहले कभी सुना होगा ना ही कहि पढ़ा होगा ,
दोस्तों आप ने सुना ही  होगा की प्याज का रास बालो के लिए कितना लाफदायक है ,लेकिन हाल ही के एक अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है की आलू का रस बालो की चमक,बालो की मजबूती एवं बालो को मोटा करने में बहुत ही ज्यादा कारगर है. 

आलू के रस में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च पाया जाता है,जिसके इस्तेमाल से बालो की जड़ो में उपस्थित अतिरिक्त तेल निकल जाता है
आलू सस्ता होने के कारण आप आसानी से इसे खरीद सकते है ,यह बहुत महंगा नहीं है ,आसानी से मिल जाएगा।
 आलू के रस से बाल धोने से बाल मजबूत होते है ,इसके अलावा आलू के रस से बालो को और भी बहुत फायदे है जाने :- 


जाने आलू के रस से बालो को होने वाले फायदे :-
1. क्या आपके सर के बाल कम है या आपकी चोटि बहुत पतली बनती है ? अगर हां तो डरे नहीं ,आलू का रस आप को बहुत ही फ़ायदा पहुंचाने वाला है.आलू के रस को महीने में 2-3  बार लगाए।ऐसा करने से आप के बालो को ग्रोथ भी बढ़ेगी और बाल मोठे भी होंगे।
2. अगर आप के बालो की रंगत खो गयी है या आप के बाल पहले जैसे नहीं रहे ,तो घबराए नहीं आप आलू के रस का महीने में 2-3 बार पुरे बालो पे लगाए। ऐसा करने से आप के बालो को फिर से रंगत मिल जाएगी क्योकि आलू का रस बालो के लिए ब्लीच का काम भी करता है।
3. आलू के रस को नारयल के तेल के साथ मिलाकर कर लगाने से बालो का झड़ना का कम होता है।
4. अगर आप का स्कैल्प बहुत ही ऑयली है तो आलू का रस लगाने से यह समस्या कम हो जाएगी।



Post a Comment

0 Comments