ad

घर पर ही तैयार करें बियर्ड ऑयल और पाएं घनी-काली सुपरस्टार जैसी दाढ़ी -Dailyhumancaretip

एक समय था जब क्लीन शेव, चॉकलेटी बॉय का लुक फेमस हो चला था लेकिन आजकल पुरुषों में दाढ़ी बढ़ाने का ट्रेंड आ गया है। लोग इसे फैशन स्टेटमेंट मानते हैं। कई शोध भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि लड़कियों को दाढ़ी वाले मर्द काफी पसंद आ रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ उनके मन से क्लीन शेव वाले लड़कों का क्रेज उतर गया है।रिपोर्ट  के मुताबिक लड़कियों को दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा स्मार्ट, कूल और सेक्सी लगते हैं। पुरुषों की दाढ़ी की वजह से ही वो उनकी तरफ अट्रैक्ट होती हैं।
जरूरी नहीं है कि सभी लड़कों की दाढ़ी की ग्रोथ हो और वो अच्छे भी दिखे:-



ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि सभी लड़कों की दाढ़ी की ग्रोथ हो और वो अच्छे भी दिखे। कुछ मर्दों के चेहरे पर दाढ़ी सही ढंग से नहीं आ पाती है और इसकी वजह से उनका लुक अच्छा नहीं बन पाता है। इन दिनों दाढ़ी थोड़ी लंबी रखने का ट्रेंड छाया हुआ है लेकिन ऐसा तभी मुमकिन हो पायेगा जब आपके दाढ़ी की ग्रोथ बहुत अच्छी और हेल्दी हो। जिस तरह से लड़कियां अपने लंबे और खूबसूरत बालों के लिए मेहनत करती हैं, ठीक उसी तरह आपको भी परफेक्ट दाढ़ी के लिए थोड़ी मेहनत की जरूरत है। आप अपनी दाढ़ी को सिर के बालों की  केयर करे ,अपने सिर के बालो की तरह शैम्पू करें। इनमें तेल लगाएं और रोजाना थोड़ा मसाज करें। आपको बाजार  में  कई तेल मिल जाएंगे जो खासतौर से दाढ़ी की ग्रोथ के लिए हैं। मगर आप घर पर ही स्पेशल बियर्ड ऑयल तैयार कर सकते हैं और अपनी दाढ़ी को घना बना सकते हैं। घर पे बनाया हुआ बियर्ड आयल एक दम शुद्ध और अच्छा रहता है. 
घर पर बियर्ड ऑयल बनाने के लिए सामग्री :-
1. एक शीशे की बोतल 
2. आई ड्रॉपर 
3. शुद्ध नारयल का तेल 
4. बादाम का शुद्ध तेल 

 बियर्ड ऑयल तैयार करने की आसान विधि :-
सबसे पहले आप को एक शीशे की बोतल लेनी है ,क्योंकि प्लास्टिक के मुकाबले इसमें रखा तेल ज्यादा समय तक शुद्ध रहता है जल्दी खराब नहीं होता। आप पहली बार ये ऑयल बना रहे हैं तो इसके लिए आप छोटी बोतल का इस्तेमाल करें। अब आप इसमें कोई भी सामान्य तेल डालें। पहली बार तैयार करने वाले लोग कोशिश करें कि आप ये ऑयल कम मात्रा में ही लें। आप इसके लिए कोकोनट ऑयल, बादाम तेल, आंवला का तेल, एलोवेरा ऑयल, ब्राह्मी तेल, जोजोबा ऑयल आदि में से कोई भी जो आपके पास उपलब्ध है वो ले लें। क्योकि की इन सब तेल में बहुत भरी मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो आप के दाढ़ी के बाल उगाने के बहुत ही ज्यादा जरूरी है। बोतल में तेल डालने के बाद आप किसी पुराने आई ड्रॉपर की शीशी में से ड्रॉपर निकाल लें। इसे अच्छे से साफ कर लें। अब अपनी पसंद की खुशबू वाले एसेंशियल ऑयल की 4 से 5 बूंदे ड्रॉपर की मदद से तेल की शीशी में डालें। लगभग सभी एसेंशियल ऑयल अच्छे होते हैं। आपको जिसकी महक ज्यादा पसंद है, आप उसका चुनाव कर लें। दोनों चीजों को बोतल में डालने के बाद इसका ढक्कन लगाकर अच्छे से मिला लें। अब ये ऑयल आपके इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से तैयार है। आप इसे दिन में कम से कम दो बार लगाएं। आप रात में इस ऑयल से अपनी दाढ़ी का मसाज करें और रात भर लगा रहने दें। अगली सुबह इसे धो लें।
ऐसा रोज करने से आप के बियर्ड आने लगेगी। यह आप को रोजाना लगातार 1महीने तक करना है.

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Post a Comment

0 Comments