ad

How to use Dermaroller for hair growth(बालों को दुबारा उगाने में Dermaroller का उपयोग कैसे करें)


मैं आज बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में कुछ लोगों ने पहले भी सुना जरूर होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा, उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे। में आज आप को उन्ही के बारे में विस्तार से उनसे होने वाले फायदों एवं नुकसान के बारे में बताऊंगा।
तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो सर में छोटे छोटे छेद कर सर के बालों में blood circulation बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा कारगर है  जो हमारे गए बालो को दुबारा जीवित कर सकता है 
जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है
गंजेपन को दूर करेने के साथ-साथ यह चेहरे के सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है। 
Adstera
Dermaroller को कैसे Use करे-
Darmaroller  ( डर्मा रोलर) -

यह एक ऐसा यंत्र है जिसमे छोटे छोटे 540  पिन होते हैं जो हमारी त्वचा में घुस कर यह छेद करता है जिससे वहा blood circulation बढ़ता है,और हम जो भी लगाएंगे वो सीधा बालो की जड़ो में जाता है जिससे बालो को फिर से उगने में 100% शक्ति मिलती है. 


Dermaroller जब हम इसको अपने सिर पे घुमाते (role) करते हैं तो इसके पिन हमारे बालों के अंदर तक घुसते हैं जो हमारे बेकार पड़े या बंद हो चुकी कोशिकाओं में धस कर फिर से वहा ( बालों की जड़ों) में  blood circulate ( रक्त संचार) को बढ़ाता हैं 
जिससे हमारे बालों की जड़ों को रक्त पहुंचने से हमारे बालो को उनके पोषण तत्व  ( nutrition) मिलने लगते है जिससे हमारे बालो की जड़े फिर से बढ़ने लगती है और हमारे बालों की जड़ें मजबूत होने लगती हैं 
दरअसल हमारे बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण सर में जमी हुई( धूल ,तेल) जो भी काऱण हो इन सब कारणों  से हमारी कुछ कोशिकाए मर जाती है या फिर धूल ,मिट्ठी की वजह से वो ब्लॉक हो जाती है जिससे हमारे बालों की जड़ों में blood circulation अच्छे से नही हो पाता है 
Adstera

जिससे जरूरी पोषक तत्व हमारे बालों को नही मिल पाता और जिसके फलस्वरूप हमारे बाल गिरने लगते हैं 

ऐसे में  Darmaroller एक बहुत ही अच्छा और सस्ता उपाय बन जाता है  यह बहुत ही आसानी से किसी भी बड़े  online sites जैसे amazon, flipkart,  snapdeal पे बहुत ही सस्ते में उपलब्ध होते हैं,वहां से आप इसको खरीद सकते है. 

How to use (कैसे उपयोग करें) --
Derma Roller का उपयोग करने से पहले आप को इसे rubbing अल्कोहल में 2-3 मिनट्स तक डूबा के रखना है,क्योकि ऐसे करने से उसमे उपस्तिथ बेक्टेरिया मर जाते है. अगर आप उसको अल्कोहल में डुबोए बिना इसका उपयोग करेंगे तो dermaroller  में जो बैक्ट्रिया है वो आप के शरीर में जाकर आप को नुकसान पंहुचा सकते है.

 सबसे पहले हमें  अपने बालों को हल्का गीला कर लेना चाहिए फिर उसको सही से तौली करने के बाद darmaroller को जहाँ पे बाल कम है या झड़ गए है  वहाँ पे उसको  चारों दिशाओ में घुमाना चाहिए 

मतलब की role करना चाहिए आप चाहे तो trigonal भी कर सकते हैं लेकिन ये ज्यादा असरदार तब नही रहेगा लेकिन चारों दिशाओं जैसे कि कोई एक गंजा जगह है या कोई एक स्पॉट है जहाँ बाल नहीं हैं तो उस जगह पे आपको ऊपर से निचे फिर दाँये से बाये लेकर जाना है.

ध्यान रखे बहुत हल्का ही दबाव रखना है (use in low pressure)

आपको इसके उपयोग के 20 minute के अंदर ही प्याज का रस या आप जो भी तेल लगाते हैं आप वो लगाए

आपको इसे 4-4 बार चारो दिशाओं में घुमाना है 10 minute में आप पूरे बालों में कर सकते हैं

समय का कोई मतलब नही है बस आपको आपके baald spot पे चारों दिशाओं में 4-4 बार घुमाना है
इससे आप का जो तेल है वो 30 गुणा ज्यादा फायदा करेगा


तो इसको ना सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी प्रयोग में ला सकती हैं
आप कोई भी oil या जो लोग minoxidile या जो onion( प्याज) का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए 
यह बहुत फायदेमंद साबित होता है
आप पहले darmaroller से अपने बालों में रोल कर लीजिए फिर आप अपना तेल या प्याज का रस या minoxidile का प्रयोग करें यकीन मानिए आपके बाल बहुत जल्दी सही होने लगेंगे 

ध्यान रखे कि जब आप इसे प्रयोग करते हैं तो हल्का खून (blood) आ सकता है या आपके स्किन पे लालिमा ( redness) 


या थोड़ी बहुत खुजली या जलन हो सकती है और दर्द भी लेकिन  ये बहुत ही साधारण है 

जानिये फायदा कितने समय मे करता है -
वैसे तो हर किसी का शरीर अलग होता है हर किसी की समस्या अलग होती है  किसी का कोई और कारण होता है बाल झड़ने का किसी का कोई और लेकिन 
लगभग 2 महीने में इसके लाभ दिखने लगते हैं

जिनके बाल झड़ गए है वो दुबारा भी उगने लगते हैं
और  new hair line भी बनती है 

ये आपके बालों को बहुत जल्दी घना बनाता है और इसका लाभ भी बहुत जल्दी करता है
वैसे तो मार्किट में बहुत सारे darmaroller मौजूद है और इन सब मे सबसे जरूरी बात होती है कि कौन से niddle size का darmaroller चुने -

आज के समय मे 0.2mm ,0.5mm, 1.00mm 1.5mm  और बहुत सारे size के niddle (पिन) वाले darmaroller मिलते हैं.
में आप को सलाह दूंगा की आप बालो के लिए 0.5 या 0.1 mm size की niddle का प्रयोग कर सकते है.क्योकि यह आसानी से ज्यादा नहीं धसते जिससे आप की त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है. 
 हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट कर जरूर बताए।

Post a Comment

33 Comments

  1. Skin par use ke sakte 0.5mm ka darmaroller

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  3. Sir ek darma roller kitne time use kr skte h

    ReplyDelete
    Replies
    1. 2-3 time use kre 1 dermaroller kaa wo sabse best rhega aap ke liye

      Delete
  4. Daily use karna ya week me do baar srif

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1 month me 2 time use kro wo best rhega skin ke liye

      Delete
  5. Replies
    1. aap online purchage kar skte hai ,wha mil jaaega aap ko

      Delete
  6. It's so nice article ..Thanku so much sir for providing us ..

    ReplyDelete
  7. Hello sir I use derma roller and onion juice but I wash my hair after one hour so I have a create any problem please reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. If you have a skin problem then you should not use it. If you are losing too much hair, then you should use Minoxidil 5 after dermaroller twice a day. Your hair will stop falling in a month.

      Delete
  8. आपने बहुत ही अच्छे से जानकारी दी धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. Ganje sir par kitne mm ka darmarollar use krain sir

    ReplyDelete
  10. Hair growth ke lie daily use karna h kya

    ReplyDelete
  11. I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.

    tocilizumab tablet

    ReplyDelete
  12. Sir maine avi tk do baar darma roller ka istemal kiya mere aage ke dono side corner pr problem jyada tha to maine waha use kiya pr waha ka skin kala ho gaya or o skin alag ho rahe hain sir koi ghabrane wali baat ya medicine lene ki baat to nhi na hai plz mujhe upay btaye.

    ReplyDelete
  13. MIND
    May 22, 2021 at 7:09 PM
    Sir maine avi tk do baar darma roller ka istemal kiya mere aage ke dono side corner pr problem jyada tha to maine waha use kiya pr waha ka skin kala ho gaya or o skin alag ho rahe hain sir koi ghabrane wali baat ya medicine lene ki baat to nhi na hai plz mujhe upay btaye.

    ReplyDelete
  14. Sir maine avi tk do baar darma roller ka istemal kiya mere aage ke dono side corner pr problem jyada tha to maine waha use kiya pr waha ka skin kala ho gaya or o skin alag ho rahe hain sir koi ghabrane wali baat ya medicine lene ki baat to nhi na hai plz mujhe upay btaye.

    ReplyDelete
  15. बालों में प्रयोग लाने के लिए डरमा रोलर कितने mm का प्रयोग करना चाहिए

    ReplyDelete
  16. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  17. Thanks for sharing this types of knowledgeable article like Clobeta gm cream and thanks for myhelpindex

    ReplyDelete